Posts

Showing posts from July, 2020

उत्तराखंड❣

Image
उत्तराखंड भारत के उत्तर में स्थित एक राज्य है। जिसकी राजधानी देहरादून है। इसका गठन 9नवंबर सन् 2000 को हुआ था। उत्तराखंड को पहले उत्तराँचल के नाम से जाना जाता था। सन् 2000 में अपने गठन से पूर्व यह उत्तरप्रदेश का एक भाग था। हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखंड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग  होता है। राज्य में हिन्दू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा का उद्गम स्थल  गंगोत्री  और यमुुना का उद्गम स्थल  यमुनोत्री  है, और इनके तटों पर बसे बहुत सारे प्राचीन तिर्थस्थान हैं । उत्तराखंड पहाड़ों से घिरा हुआ राज्य है। यहाँ पर संस्कृत और हिन्दी के अलावा गढवाली और कुमाऊँनी भी बोली जाती है । उत्तराखंड देवभूमि के नाम से भी विख्यात है और इसका जिक्र हमारे ग्रंथो में भी है। ऐसा माना जाता है, कि यहाँ कई बार देवी देवताओं ने अवतार लिया है। यहाँ पर केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे चार धाम स्थित हैं। उत्तराखंड में हरिद्वार जो की एक पवित्र स्थान है,उसके निकट स्थित ऋषिकेश विश्व का सबसे बड़ा योग स्थल है। यहाँ पर कई प्रकार के प्राचीन मन्दिर व कुंड हैं, इसलिये यह केवल हिन्दू धर्म के लोगों के लिए ही तीर्थस्थ